खबरेस्पोर्ट्स

थामस व उबेर कप के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम घोषित

साइना, प्रणय सहित कई स्टार खिलाड़ी शामिल

नई दिल्ली (ईएमएस)। साइना नेहवाल और एचएस प्रणय बैंकाम में 20 से 27 मई तक होने वाले बीडब्ल्यूएफ थामस एवं उबेर कप बैडमिंटन में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। पुरुष चैंपियनशिप थामस कप के एकल वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता प्रणय, विश्व के 18 वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत, युवा खिलाड़ी समीर वर्मा और जूनियर वर्ग में विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन कोर्ट पर उतरेंगे।

उबेर कप के महिला एकल वर्ग में साइना के अलावा वैष्णवी जक्का रेड्डी, साई कृष्णा प्रिया, अनुरा प्रभु और वैष्णवी भाले भारतीय चुनौती पेश करेंगी। थामस कप के युगल वर्ग में जिम्मेदारी सुमित रेड्डी और मनु अत्री की अनुभवी जोड़ी के अलावा श्लोक रामचंद्रन और एमआर अर्जुन तथा संयम शुक्ला और अरूण जार्ज की जोड़ी पर होगी। वहीं उबेर कप के महिला युगल वर्ग में भारतीय चुनौती का दारोमदार जे मेघना, पर्विशा राम, प्राजक्ता सावंत और संयोगित घोरपड़े के कंधों पर होगा। भारत थामस कप में फ्रांस के खिलाफ शुरुआत करेगा और फिर आस्ट्रेलिया और चीन से खेलेगा। उबेर कप में पिछले टूर्नामेंट की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद आस्ट्रेलिया और जापान का सामना करेंगी।

Related Articles

Back to top button
Close