Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

देश में ये हैं 24 फर्जी यूनिवर्सिटीज , 12वीं के बाद भूल से भी ना ले इसमें एडमिशन

नई दिल्ली (ईएमएस)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 12 कक्षा उत्तीर्ण हो कर अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सुविधा के लिए देश में संचालित होने वाले फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी करते हुए चेतावनी दी है कि वे इनमें प्रवेश लेने से बचें। यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है, जिन्हें फर्जी तरीके से संचालित किया जा रहा है। फर्जी विश्वविद्यालयों में से आठ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं।

ममता शूर्पणखा, मोदी-शाह काटेंगे नाक : भाजपा विधायक

यूजीसी का कहना है कि 12वीं पास कर बच्‍चे अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश लेना शुरू करेंगे, लेकिन अगर विश्‍वविद्यालय फर्जी निकलता है, तो वे भारी परेशानी में पड़ जाएंगे। उनका साल और पैसा दोनों बर्बाद होगा। इसी लिए छात्रों को सावधान करने के लिए यूजीसी ने अकादमिक सत्र की शुरुआत में ही फर्जी विश्‍वविद्यालयों के नाम सार्वजनिक किए हैं। आयोग द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है, ‘विद्यार्थियों और आम लोगों को सूचित किया जाता है कि फिलहाल देश के विभिन्न हिस्सों में 24 स्वयंभू और गैर मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी अधिनियनम का उल्लंघन करके चल रहे हैं। इन विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है और उन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का हक नहीं है।

कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी, यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर-सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, आध्यात्मिक विश्र्वविद्यालय और वार्ष्णेय संस्कृत विश्वविद्यालय। देश के जिन अन्य स्थानों पर फर्जी विश्वविद्यालय हैं, उनमें एक-एक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, कानपुर, प्रतापगढ़, मथुरा और दो इलाहाबाद में हैं। इसी तरह कुछ महाराष्ट्र, ओडीशा, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल और बिहार में हैं। यूजीसी ने इससे पहले बीते साल भी फर्जी विश्‍वविद्यालयों की सूची जारी की थी, जिसमें मैथिली यूनिवर्सिटी/विश्‍वविद्यालय, दरभंगा (बिहार), वाराणसी संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय, वाराणसी (यूपी), कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज (नई दिल्‍ली), यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी और वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली शामिल थीं।

Related Articles

Back to top button
Close