उत्तराखंडखबरेराज्य

देहरादून में पीली धातु में उछाल, चांदी नरम

देहरादून, 11 अगस्त (हि.स.)। देहरादून सराफा बाजार में शनिवार को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला, जबकि चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

शनिवार को बाजार खुलते ही सोना 139 रुपये चमककर 30,660 रुपये दस ग्राम पर हो गया। वहीं चांदी 80 रुपये नरमी के साथ 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोने जैसी महंगी धातुओं में आई तेजी का मुख्य कारण जेवराती मांग का बढ़ना बताया जा रहा है। शुक्रवार को सोना 30,530 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 39,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर बाजारों में खरीददारी हुई। वहीं पिछले दिनों से सोने चांदी धातु में मामुल उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 

देहरादून सर्राफा मण्डल के अनुसार बाजार में सोने चांदी का भाव:
24 कैरेट – 30,660 रुपये प्रति दस ग्राम 
23 कैरेट – 29,900 रुपये प्रति दस ग्राम 
22 कैरेट (हॉलमार्क) 29,150 रुपये प्रति दस ग्राम 
18 कैरेट (हॉलमार्क) 24,550 रुपये प्रति दस ग्राम 
14 कैरेट (हॉलमार्क) 19,950 रुपये प्रति दस ग्राम 
गिन्नी – 24,550 रुपये प्रति 08 ग्राम
चांदी 999 – 39,100, रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी – 400 रुपये प्रति तोला
चांदी सिक्का – 550 रुपये प्रति दस ग्राम 

Related Articles

Back to top button
Close