खबरेदेश

नहीं होगी देश में घरेलू चीनी की कमी

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर =  मिलों ने अब तक 66 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन किया है और सत्र के अंत तक 2,25 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन होने की उम्मीद है।

शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक पिछला बचा स्टॉक 77.1 लाख मीट्रिक टन चीनी का है। इस तरह देश में चीनी की कुल उपलब्धता 3,00 लाख मीट्रिक टन की हो जाएगी, जो 2,50 लाख मीट्रिक टन की अनुमानित मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।

मौजूदा चीनी उत्पादन सत्र की समाप्ति (सितम्बर 2017) तक चीनी का स्टॉक 5,21 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है जिसे अगले चीनी सत्र 2017-18 के लिए आगे बढ़ाया जाएग। इसके साथ ही अगले सत्र में चीनी का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है और इसलिए देश में घरेलू स्तर पर उत्पादित चीनी की कोई कमी नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button
Close