खबरेदेशमध्यप्रदेश

निष्ठावान नेता पटवा ने भाजपा को मजबूत किया : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर=  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को कहा कि वह परिश्रमी और निष्ठावान नेता थे जिन्होंने भाजपा को मजबूत बनाया। प्रदेश पार्टी अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने जो अच्छे काम किए उससे वह सदैव याद किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर स्वर्गीय पटवा के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मध्यप्रदेश सरकार ने उनके निधन पर तीन दिन का शोक घोषित किया है।

बुजुर्ग भाजपा नेता का 92 वर्ष की उम्र में आज सुबह निधन हो गया। वह दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे। उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन जनसंघ से शुरू किया था जिसका वर्ष 1977 में जनता पार्टी में विलय हो गया था।

आरएसएस से नाता

1941 से इन्‍दौर राज्‍य प्रजा मण्‍डल एवं 1942 से राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से जुड़े. उसके बाद 1947 से 1951 तक संघ प्रचारक एवं 1948 से संघ आंदोलन में सात माह जेल यात्रा भी की. 1951 में जनसंघ की स्‍थापना के साथ ही इसके सक्रिय कार्यकर्ता रहे. 1957 से 1967 तक विधान सभा सदस्‍य एवं विरोधी दल के मुख्‍य सचेतक रहे. 1967 से 1974 तक जिला सहकारी बैंक के अध्‍यक्ष रहे. 1975 में म.प्र. जनसंघ के महामंत्री बने. आपातकाल के दौरान 27 जून, 1975 से 28 जनवरी, 1977 तक मीसा बंदी के रूप में जेल में रहे.

वाजपेयी सरकार में मंत्री

उसके बाद 20 जनवरी, 1980 से 17 फरवरी, 1980 तक पहली बार मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने. उसके बाद सन 1990 के विधान सभा चुनाव में सदस्‍य निर्वाचित एवं 5.3.1990 से 15.12.1992 तक मुख्‍यमंत्री रहे.1993 में पुन: विधान सभा सदस्‍य के लिए निर्वाचित हुए.1997 में छिंदवाड़ा से लोकसभा उपचुनाव में विजयी और वाजपेयी सरकार में दो साल मंत्री भी रहे.

Related Articles

Back to top button
Close