Home Sliderखबरेविदेश

नैनो टेक्नोलॉजी से बना ये हैं दुनिया का सबसे छोटा घर

लंदन (ईएमएस)। वैज्ञानिकों ने नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर दुनिया के सबसे छोटे घर का निर्माण किया है। यह घर 300 वर्ग माइक्रोमीटर क्षेत्र में बना है। एक माइक्रोमीटर एक मिलीमीटर का 1000वां हिस्सा होता है। यह प्रणाली बिल्कुल सटीकता के साथ नैनो मैटेरियल को छोटे, वांछित ढांचों में सही ढंग से जोड़ सकता है।

शोध में विशेषज्ञों का दावा : सबसे साफ-सुथरे जीव हैं चिंपांजी

जर्नल ऑफ वैक्युम साइंस एंड टेक्नोलॉजी में इस माइक्रोहाउस के निर्माण का जिक्र किया गया है। इसमें यह बताया गया है कि किस तरह से शोधकर्ता आयन गन्स, इलेक्ट्रॉन बीम एवं कुशलता से नियंत्रित रोबोटिक पायलटिंग में बदलाव कर ऑप्टिकल सेंसिंग टेक्नोलॉजी का विकास कर सकते हैं। फ्रांस में फेम्टो-एसटी इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने नए माइक्रोबोटिक्स प्रणाली को साथ में जोड़ा जो ऑप्टिकल नैनो टेक्नोलॉजीज की सीमाएं तोड़ता है।

Related Articles

Back to top button
Close