खबरेविदेश

पाकिस्तानी वायु सेना प्रमुख ने दिया अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने का आदेश

इस्लामाबाद , 08 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रिश्ते लगातार खराब होते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी वायु सेना के प्रमुख सोहेल अमान ने पाकिस्तानी वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने पर अमेरिकी ड्रोन्स को मार गिराने का आदेश दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, इस्लामाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में वायु सेना अध्यक्ष सोहेल अमान ने कहा, “ हम किसी को अपने वायु क्षेत्र का उल्लंघन नहीं करने देंगे। मैंने पाकिस्तानी वायु सेना को ड्रोन्स को मार गिराने का आदेश दिया है। चाहे वह अमेरिका का ही क्यों न हों। अगर वे हमारे वायु क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और देश की संप्रुभता के लिए खतरा बनेंगे, तो उसे मार गिराएंगे।” 

विदित हो कि अब पाकिस्तानी वायु सेना प्रमुख आतंकी ठिकानों पर अमेरिकी मिसाइल हमले को पाकिस्तानी संप्रभुता से जोड़ रहे हैं, लेकिन उनकी संप्रभुता का उल्लंघन तो साल 2004 से हो रहा है। 30 नवंबर, 2017 तक पाकिस्तान में होने वाले सभी अमेरिकी ड्रोन हमले के लिए सीआईए जिम्मेदार है।

हर अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय एक बयान जारी कर निंदा करता है और कहता है कि वह अपनी जमीन पर इस तरह के हमलों की इजाजत नहीं देगा।

Related Articles

Back to top button
Close