खबरेमहाराष्ट्र

पालघर के चिंचन में देना बैंक से पैसा निकालने गए बृद्ध की मौत,

केशव भूमि नेटवर्क सं. ( चिंचन ) := पालघर जिला की चिंचनी में मंगलवार 13 दिसम्बर 2016  को  देना बैंक में पैसा निकालने गए प्रभाकर नारायन  राऊत   उम्र करीब 70 साल की दिल का दौरा पड़ने से मौत ,इसके पहले भी 5  नवम्बर को जव्हार में  महाराष्ट्र बैंक  के सामने पैसा निकालने  के लिए लाइन में खड़े  37 वर्षीय दिनेश नवसु जाधव नामक युवक का  दिल का  दौरा पड़ने से मौत हो चुकी  है ,और एक हफ्ते में इस प्रकार की  यह दूसरी घटना है,

dena-baink-chinchni                           

देश में 1000  और 500  की नोट  बंदी के बाद से  मरने वालो का सील सिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है लोग लम्बी  लम्बी  लाइनों में खड़ा रहने के  लिए मजबूर है जिसके कारण 8 नवम्बर 2016 से लेकर अभी तक पुरे देश में करीब 150 लोग अपनी जान गवा चुके है. बताया जा रहा की तारापुर सावराई गांव के रहने वाले बाल विकास के पूर्व अधिकारी नारायण  राऊत  देना बैंक में पैसा निकालने गए थे लेकिन आज तीन दिन बाद बैंक खुलने के कारण बैंक में भीड़ काफी थी और उन्हें कई घन्टो लाइन में खड़ा रहना पड़ा उसी दरमियान उनको चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़े आनन फानन में वँहा मौजूद लोग ने उन्हें चिंचन के एक अस्पताल में ले गए जंहा डॉक्टरों ने उन्हें जब चेक किया तो पता चला उन्हें दिल का दौरा पड़ा डॉ, ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तभी तक बहुत देर हो चुकी थी और उन्हों ने दम तोड़ दिया ,

 

Related Articles

Back to top button
Close