खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिला में दिखाई दिया ‘भारत बंद’ का असर

पालघर , केशव भूमि नेटवर्क (10 सितंबर ) : पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में कांग्रेस ने आज भारत बंद का एलान किया था , जिसमे सपा, बसपा, डीएमके समेत 20 दलों के समर्थन के साथ बंद का असर भी दिखा  . सुबह 9 से दोपहर 3 तक बंद की अपील की गई थी . कुछ राज्यों में स्कूलों, कॉलेजों और दफ़्तरों में छुट्टी कर दी गई थी. दवा दुकानों, अस्पताल और एंबुलेंस को बंद से बाहर रखा गया था.

वही पालघर जिला के पालघर ,बोईसर ,दहानू ,वानगांव व आस पास के क्षेत्रों में बंद का असर पूरी तरह से दिखाई दिया। इस क्षेत्र में भी सभी दुकाने होटल बंद रहे। वही सरकारी बसे और कुछ ऑटो रिक्शा चालू रहे।

पालघर में बंद के दौरान कांग्रेस ,एनसीपी ,मनसे और सी.पी.एम. के लोगो ने जगह-जगह प्रदर्शन करते हुए मोदी और सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी की।

ये हैं हिजाब वाली बॉडीबिल्डर , इन परेशानियों के बावजूद नहीं मानी हार

Related Articles

Back to top button
Close