खबरेमहाराष्ट्र

पालघर नगरपंचायत चुनाव में बीजेपी की अग्नि परीक्षा .

केशव भूमि नेटवर्क :+पालघर जिला के तलासरी ,विक्रगढ़ और मोखाडा में आज होने वाले नगरपंचायत चुनाव में बीजेपी की अग्नि परीक्षा होने वाली है .

पालघर जिला के तलासरी ,विक्रगढ़ और मोखाडा तहसील में आज नगरपंचायत चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. जिसके लिए विक्रमगढ़ नगरपंचायत में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन करके शिवसेना ने 4 जगह  बीजेपी ने 13 जगह और कांग्रेस ने विक्रमगढ़ विकास अघाड़ी से गठबंधन करके कांग्रेस ने 6 जगह और अघाड़ी ने 10 जगह उम्मीदवार मैदान में उतारे है .

मोखाडा नगर पंचायत में शिवसेना बीजेपी अपने अपने दम पर चुनाव लड़ रही है दोनों पार्टियों ने सभी 17 जगहों पर अपने – अपने उम्मीदवार मैदान में उतारा है वही एनसीपी और कांग्रेस ने गठबंधन करके एनसीपी ने 9 जगह और कांग्रेस ने 5 जगह पर  उम्मीदवारों को मैदान में उतरा है . जब की तलासरी नगर पंचायत में सभी पार्टिया अपने –अपने दम पर चुनाव लड़ रही जिसके लिए  सीपीएम .बीजेपी ,शिवसेना .कांग्रेस ,एनसीपी व अन्य पार्टियों ने सभी सीटो पर अपने अपने उम्मीदवारो को मैदान में उतरा है ,

kbn10-news-pnchayt-5

वही यह चुनाव बीजेपी के लिए अग्नि परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है ,क्यू की तालसारी नगर पंचायत पालघर सिट से बीजेपी के सांसद चिंतामण वनगा का गाँव है और इस सिट से पास्कल धनारे बीजेपी के विधायक है ,वही विक्रमगढ़ और मोखाडा नगरपंचायत बीजेपी के आदिवासी विभाग मंत्री व पालघर जिला के पालक मंत्री विष्णु सावरा के मतदार संघ में आता है . तीनो  नगरपंचायत में 17-17 सीटे है इसके पहले यंहा ग्रामपंचायत थी और यह नगर पंचायत का पहली बार चुनाव हो रहा है .जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह से तयारी कर चुकी है और इस चुनाव का सोमवार को रिजल्ट घोषित होगा .

 

Related Articles

Back to top button
Close