खबरे

पालघर में जल जागृति सप्ताह का शुभारम्भ

पालघर: पालघर में बुधवार को जलसंपदा विभाग की तरफ से जल जागृति सप्ताह का शुभारम्भ किया गया ,

22 मार्च को “जागतिक जलदिन” के नाम से मनाया जाता है जिसे देखते हुए बुधवार को पालघर कलेक्टर ऑफिस हाल में जलसंपदा विभाग की तरफ से जल बचाने के लिए “जल जागृति सप्ताह” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था .इस कार्यक्रम का उदघाटन  पालघर के डिप्टी कलेक्टर राजेश काटकर ने किया . यह कार्यक्रम 16 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाला है .कार्यक्रम में उपस्तिथ मान्यवरो ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की पानी की समस्या जिस प्रकार बढ़ते जा रही है वह बहुत चिंताजनक हैं . पानी के लिए लोगो को सुबह उठ कर घंटो लाईन लगाकर पानी भरना पड़ता है . कई क्षेत्रो में पानी की इतनी समस्या है की उन इलाको में टैंकरों से पानी सप्लाई किया जा रहा है .पश्चिम महाराष्ट्र में तो पानी की समस्या बहुत भयानक है वहा लोगो के घर  15 -15 दिन में पिने का पानी आता हैं . कुछ जगह पर तो पानी के लिए लोगो को कई मिलो का सामना करना पड़ता है .

उन्होंने कहा की 60 प्रतिशत पानी खेती के लिए उपयोग किया जा रहा हैं . 20 प्रतिशत इंडस्ट्रियल के लिए और 10 प्रतिशत पानी दैनिक घरेलू  कामो में उपयोग किया जाता है . आने वाले समय में जो पानी किसानो को खेती करने के लिए दिया जा रहा है .उस पानी के लिए सरकार मीटर लगाने का विचार कर रही है जिसके तहत उन्हें खेती के लिए लिमिटेड पानी ही दिया जाएगा. अगर हम लोग पानी की समस्या को लेकर अभी से गंभीर नहीं हुए तो हमें दूध से ज्यादा मंहगा पानी खरीदना पड़ेगा , पेट्रोल व् डीजल की तरह पानी के लिए जगह – जगह लाईन लगाना पड़ेगा . इसलिए हम लोगों को पानी बचाने के लिए अभी से हर प्रकार का प्रयास करना चाहिए . वहा उपस्तिथ लोगो को  पानी बचाने के लिए सपथ भी दिलायी गयी ,

इस अवसर पर  डिप्टी एसपी  श्रीकृष्ण कोकाटे, प्रकल्प संचालक व अधिक्षक अभियंता पा.आव्हाड, खारभूमी विकास मंडळ ठाणे, नि.शां. दुसाणे, कार्यकारी अभियंता, भातसा कालवा, विभाग क्र.- 1, मे.ग.वाघमारे कार्यकारी अभियंता खारभूमी विकास विभाग कलवा –ठाणे   व अन्य मान्यवर उपस्तिथ थे .

Related Articles

Back to top button
Close