Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर में तबाही की बारिश , घरों में ,सड़को पर भरा पानी ,बस डिपो की बसे डूबी.अनियमित रूप से चली ट्रेने

पालघर : रविवार रात को पालघर जिले में हुई तबाही की बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कुछ घंटो की बारिस से जिला के पालघर , बोईसर , दहानू वा जिले अन्य क्षेत्रों के निचले इलाकों में और लोगो के घरों में पानी भर गया, वही दहानू बस डिपो में खड़ी बसे भी पानी में डूब गई. कई जगह सड़के नाले में तब्दील हो गई. कई इलाको में इतना पानी भर गया की यह क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गए है. जगह जगह पानी भरने,पेड़ गिरने ,सड़के ,पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और एक स्थान से दुसरे स्थान जाने के लिए सड़को पर भरे पानी कम होने का कई घंटो तक इंतजार करना पड़ा.

देखें विडियो …..

अनियमित रूप से चली ट्रेने

वेस्टर्न रेलवे में नालासोपारा व अन्य जगहों पर रेलवे ट्रैक में पानी भरने के कारण नियमित रूप से चल रही ट्रेन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई और ट्रेने कई घंटो देरी से चली दहानू से मंबई तक चलने वाली लोकल ट्रेनों पर इसका सबसे ज्यदा प्रभाव पड़ा जिसके कारण काफी लोग समय से अपने दफ्तर नहीं पहुंच पाए और कुछ लोगों ने घर का ही रुख करना उचित समझा और वह घर लौट गए.

Related Articles

Back to top button
Close