खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

बार में की गई तोडफोड़ मामले में भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े ने की सीआईडी जांच की मांग

मुंबई, 27 दिसम्बर =  नागपुर के छह विधायकों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टार्गेट करते हुए गृह मंत्रालय पर आरोप लगाया है कि उसका पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।

भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े के लड़के पर बार में तोड़फोड़ करने के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने अतिरंजित कार्रवाई की है। आक्रोशित विधायकों ने मामले की जांच सीआईडी से कराए जाने की मांग की है।

kbn-10-tod-fod
बार में की गई तोडफोड़ की तस्वीर

गौरतलब है कि 20 नवम्बर की रात को क्लाउड सेवन बार में विधायक कृष्णा खोपड़े का लड़का अभिषेक और मित्र गए हुए थे, जहां बार मालिक के साथ वाद-विवाद हो गया। इसके बाद बर में तोड़फोड़ हुई। इस घटना के कुछ घंटे बाद विधायक पुत्र के मित्र शुभम महाकालकर की हत्या हो गई। इस मामले में पुलिस ने अतिरंजित कार्रवाई करते हुए विधायक के पुत्र व उसके मित्रों को ही आरोपी बना दिया। इसी मामले को लेकर भाजपा के छह विधायकों ने तिलक पत्रकार भवन में एक पत्रकार परिषद का आयोजन करके मुख्यमंत्री को टार्गेट करते हुए गृहमंत्रालय पर आरोप लगाया है।

हालांकि विधायकों ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर हमला नहीं बोला है। इन विधायकों ने मामले की सीआईडी से जांच कराने की मांग की है। पर पुलिस पर अतिरंजित कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारी की भूमिका की जांच करने की मांग विधायकों ने की है।

Related Articles

Back to top button
Close