खबरेजम्मूविदेश

पुलिस विभाग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर चलाया सफाई अभियान

रियासी/जम्मू 29 दिसम्बर=    जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कस्बे के साथ लगते त्रैंथा गांव में स्थित शिव मंदिर व वावली के अलावा उसके आसपास सफाई अभियान चलाया। जिसमें जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने इस अभियान में शामिल होकर मंदिर, बावली व आसपास की जगह को साफ किया तथा वहां मौजूद लोगों को भी जागरूक किया।

वीरवार को ए.डी.सी बाबू राम, एस.एस.पी ताहिर भट्ट, ए.एस.पी संजय ङ्क्षसह राणा, डी.एस.पी डी.आर जुगल शर्मा व पुलिस जवानों के अलावा ब्लॉक कर्मचारियों तथा नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए मंदिर के रास्ते व आसपास सफाई की तथा उगी झाडियों को भी साफ किया।

इस मौके पर एस.एस.पी रियासी ताहिर भटट ने बताया कि इस क्षेत्र में यह शिव मंदिर व वावली काफी प्राचीन होने के साथ लोगों की काफी आस्था जुड़ी है तथा जहां गांव के अलावा कस्बे के लोग भी हर रोज वहां नहाने जाते हैं तथा मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। जहां का पानी काफी स्वच्छ और निर्मल है। उन्होंने देखा कि इस जगह काफी गंदगी होने के चलते आज जहां जिला प्रशासन से मिलकर सफाई अभियान चलाया गया है। इसके अलावा उन्होंने वहां लोगों को भी जागरूक करते हुए कहा कि जिस तरह हम अपने घरों में हर रोज सफाई करते हैं उसी प्रकार हम सभी का फर्ज बनता है कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों को भी साफ सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। चलाए गए इस अभियान को लोगों द्वारा काफी सराहा गया है।

इसके अलावा स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां पर कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने घरों के कमरे किराए पर दिए हुए हैं पर उन लोगों ने घरों में शौचालय नहीं बनाए हैं जिस कारण वह लोग शौच मंदिर के आसपास कर गंदगी फैला रहे हैं। जहां काफी बदबू फैली रहती है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा समझाने से वह लोग नहीं मानते हैं।

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह टीमें बनाकर गांव का दौरा करें तथा जिन लोगों ने घरों में शौचालय नहीं बनाए हैं वह उन्हें घरों में शौचालय बनाने की हिदायत दें। उन्होंने कहा कि इसी मसले को लेकर वह जल्द ही डी.सी रियासी से भी मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close