खबरेबिहारराज्य

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने बेटे को मंत्री बनाने की वकालत की है वो पढ़ा लिखा है उसे मौका मिलना चाहिए

पटना, सनाउल हक़ चंचल-

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने बेटे को मंत्री बनाने की वकालत की है. अपने पुत्र को मंत्री बनाये जाने के सवाल पर मांझी ने कहा कि वो पढ़ा लिखा है उसे मौका मिलना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जो आपराधिक घटनाएं हो रही है. वो सिर्फ सरकार को बदनाम करने की साजिश है. यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला है.

बिहार की एनडीए सरकार में जदयू, बीजेपी और एलजेपी के सदस्य शामिल हैं लेकिन रालोसपा और मांझी की पार्टी हम को अभी भी मंत्रिमंडल में जगह को इंतजार है. पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह को भारत देने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न दिया जाये. इसके लिए बिहार सरकार श्रीकृष्ण सिंह का नाम केंद्र को भेजे और इस संबंध में वो एक डेलिगेशन के साथ सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात भी करेंगे.

इस मौके पर पूर्व सीएम ने कहा कि अगले साल आठ अप्रैल को गांधी मैदान में रैली भी करेंगे. रैली को लेकर छठ के बाद सभी औपचारिकता पूरी की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Close