खबरेदेशनई दिल्ली

बंसल खुदकुशी केस में संजीव गौतम पर गिरी गाज

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर=  सीबीआई के डीआईजी संजीव गौतम के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सीबीआई ने डीआईजी संजीव गौतम को कार्यमुक्त कर दिया है। यह कार्रवाई मूल कैडर में डीजी कॉरपोरेट दिवंगत बी.के बंसल मामले में जांच के दौरान की गई है।

उल्लेखनीय है की मूल रूप से हिसार के रहने वाले बी.के. बंसल अपने पूरे परिवार के साथ नीलकंठ अपार्टमेंट में रहते थे। 19 जुलाई को उनकी पत्नी व बेटी ने खुदकुशी की थी। 26 अगस्त को सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामले में उन्हें जमानत मिली थी। इसके बाद पिता-पुत्र यहां आकर रहने लगे थे। 27 सितम्बर को इन दोनों ने भी घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी। बी.के बंसल और उनके परिजनों ने आत्महत्या से पहले जो खत लिखा था उसमे डीआईजी संजीव गौतम सहित कई सीबीआई जांचकर्ताओं पर गम्भीर आरोप लगाए गए थे। खत में सीबीआई के जांचकर्ताओं पर गलत व्यवहार करने का आरोप था।

संजीव गौतम 1995 बैच के आइआरएस अधिकारी हैं और बी.के बंसल मामले की जांच मे वो मुख्य जांच अधिकारी थे। इस बीच संजीव गौतम का कई विवादों से गहरा नाता रहा जिसके बाद से संजीव गौतम पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।

Related Articles

Back to top button
Close