खबरेपश्चिम बंगाल

बाबुल सुप्रिय के घर के बाहर तृणमूल समर्थकों का प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा

कोलकाता, 04 जनवरी =  रोजवैली मामले में तृणमूल सांसदों की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे तृणमूल समर्थकों ने गुरूवार को पूरे कोलकाता महानगर में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। इस दिन शहर के लगभग सभी इलाकों में तृणमूल की तरफ से प्रतिवाद रैलियां निकाली गई।

इस दौरान भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रिय के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया गया। दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब कोलकाता के कैलाश घोष स्ट्रीट स्थित बाबुल सुप्रिय के घर के सामने तृणमूल समर्थक एकत्रित हो गए और रोजवैली मामले में उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बाबुल दिल्ली में होने की वजह से घर पर मौजूद नहीं थे। इस बीच उनके घर की सुरक्षा बढ़ा गई गई है। इसके अलावा महानगर के प्रत्येक वार्ड में तृणमूल की तरफ से विरोध प्रदर्शन किए गए। महानगर के कांकुडगाछी इलाके में तृणमूल विधायक परेश पाल के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने कांकुडगाछी रेल ब्रिज पर अवरोध किया। उत्तर कोलकाता के तृणमूल नेताओं ने गिरीश पार्क से रैली निकाली। उधर महानगर के धर्मतला, सियालदह, गड़िया, भवानीपुर, ढाकुरिया व हाजरा इलाकों में भी तृणमूल की तरफ से प्रतिवाद रैली निकाली गई।

Related Articles

Back to top button
Close