खबरे

बिभिन्न मांगो को लेकर तलाठीयो का धरना आंदोलन .सभी काम काज रहे बंद .

पालघर जिला में बुधवार को सभी तलाठी और कर्मचारी बिभिन्न मांगो को लेकर धरने आंदोलन पर चले जाने के कारण   तहसील कार्यलय,जिला कार्यलय ,व सभी  तलाठी कार्यलय में काम काज पूरी तरह से ठप्प रहा , जिसके कारण लोगो को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा .

पिछले कई दिनों से बिभिन्न मांगो को लेकर पालघर जिला के  पालघर ,जव्हार ,दहानू .विक्रमगढ़, मोखाडा ,वाडा ,वसई ,तलासरी ,  “महाराष्ट्र राज्य तलाठी संघ ” के सभी तलाठी,प्रमोशन मिले नायब तहसीलदार,कार्यलय में तैनात कर्मचारी , आन्दोलन कर रहे है . 16 अप्रैल को सभी लोगो ने सभी जगह तहसील कार्यलय के सामने एक दिन का धरना आंदोलन किया था .जिसके बाद बुधवार को सभी तलाठीयो और कर्मचारियों ने पालघर कलेक्टर ऑफिस के सामने बैठ कर धरना आन्दोलन किया .

kbn10 news talathi 22

 धरने पर बैठे तलाठीयो  का कहना है की महाराष्ट्र सरकार द्वारा सभी सात बारा ऑनलाइन करने का काम शुरू है ,और उसे चंद दिनों में पूरा करने का आदेश तलाठीयो को दिया गया है ,जिस काम को हम लोग दिन रात कर रहे है ,लेकिन इस काम को लिए जो सॉफ्टवेयर दिया गया है वह ठीक नहीं है , नहीं इस काम के लिए हमें कोई ट्रेनिग दी गयी है , जो नेट दिया गया है वह बहुत धीमी गति का है .ऐसी हमारी कई मांगे है जिसके लिए हमने कई बार सरकार से पत्र व्यवहार भी किया है. लेकिन सरकार हमारी मांगे सुनने को तैयार नहीं है .जिसके कारण हमें मज़बूरी में धरने आंदोलन करना पड़ रहा है ,ताकि सरकार हमारी मांगो को जल्द से जल्द सुने और हम इन काम को सही ढंग से पूरा कर सके और आने वाले समय में किसी को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो ,साथ ही अन्य कर्मचारियों ने पुराने पेंशन और सातवे वेतन आयोग व अन्य मांगो को लेकर धरने आंदोलन पर बैठे थे .

Related Articles

Back to top button
Close