खबरेबिहारराज्य

बिहार : रोहतास में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग में एक की मौत, मातम में बदली खुशी

पटना/एस.एच.चंचल

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में नाच देखने के दौरान अति उत्साह में की गयी फायरिंग से शादी का माहौल पूरी तरह मातम में तब्दील हो गया. इन दिनों लगन का मौसम है और बरात में डीजे के साथ नाच गाने के दौरान फायरिंग की घटनाएं आम हो गयी हैं. अपने रसूख और ताकत के साथ हैसियत को दिखाने के लिए लोग लाइसेंसी हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं. फायरिंग की वजह से लोगों की जान जा रही है. हाल के दिनों में भोजपुर-बक्सर में ऐसी दो से तीन घटना सामने आयी है, जिसमें बरात में गये लोगों को गोली लगी है.

ताजा मामला रोहतास जिले का है जहां फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड निवासी अजीत तिवारी के घर की बरात योगिया गांव से रोहतास जिला निवासी प्रमोद राय के घर दिनारा थाना के गंगाढी गांव में आई हुई थी. यही पर एक नाच आया हुआ था. नाच के दौरान एक शख्स लगातार फायरिंग करने लगा. जिससे एक शख्स को गोली लग गयी.  रायफल से निकली गोली बरात में नाच देख रहे विष्णु देव तिवारी को लग गयी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. जिन्हें गोली लगी है, वह मूल रूप से भोजपुर जिले के भदसेरा के रहने वाले थे और उनका परिवार आरा में रहता है. वो अपने पुत्र के साथ बारात में शामिल होने गये थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. गोली मारने का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति अजीत तिवारी पर लगा है जो कि मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Related Articles

Back to top button
Close