Home Sliderखबरेराज्य

मन्नत पूरी होने पर , तेलंगाना के CM ने दान किए 5 करोड़ के गहने .

तेलंगाना 22 फ़रवरी : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकेटेश्वर स्वामी को 5.59 करोड़ के गहने दान किये हैं. चंद्रशेखर ने यह गहने उस मन्नत के पूरा होने पर दान किया , जिसमे उन्होंने  तेलंगाना के अलग राज्य बनने की मन्नत मांगी थी

पुरे परिवार संग पहुचे पूजा करने…

बुधवार सुबह के. चंद्रशेखर राव अपनी पत्नी, पुत्र व कई साथी मंत्रियों के साथ मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा के साथ गहनों को दान किया. चंद्रशेखर राव बुधवार को भगवान बालाजी मंदिर में 5.45 करोड़ रुपये के आभूषण चढ़ाए. मुख्यमंत्री अपने परिवार के सदस्यों, मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ यहां तिरुमला मंदिर के लिए बहुप्रतीक्षित धन्यवाद यात्रा के लिए दो विशेष विमान से पहुंचे.

kbn 10 news TELANGANA CMये गहने किए दान …..

चंद्रशेखर राव ने अपने दान में तिरुपति के भगवान बालाजी को 5.45 करोड़ रुपये के सोने के गहने और देवी पद्मावती को 45 हजार रुपये की नथुनी चढ़ाई. उन्होंने 14.20 किग्रा. की सोने की सालिग्राम माला और 4.65 किग्रा. का सोने का कंठहार भी चढ़ावे में दान किया. 

पिछले वर्ष अक्टूबर में राव ने 12 किग्रा. सोने का मुकुट भी दान किया था, मुकुट की कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये थी.

वही राव पर सरकारी धन का इस प्रकार से खर्च करने पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं .

Related Articles

Back to top button
Close