खबरे

मुंबई –अहमदाबाद हायवे पर एसिड के गैस से अफरा – तफरी !

केशव भूमि नेटवर्क = मुंबई से सटे पालघर जिला के सतीवली में मुंबई –अहमदाबाद हायवे पर नाईट्रिक नामक एसिड से भरा कंटेनर से गैस निकलने के कारण अफरा तफरी मच गयी .

बताया जा रहा है की यह कंटेनर नाईट्रिक नामक एसिड से भरे ड्रम को लेकर मुंबई की तरफ जा रहा था आज सुबह सातीवाली के पास यह कंटेनर अचानक पलट गया जिसके बाद कंटेनर का चालक किसी तरह बाहर निकल कर फरार हो गया .जब मनोर पुलिस शाम को क्रेन और फायर ब्रिगेड के अधिकारियो  संग इस कंटेनर को सीधा करने पहुची और उसे सीधा करने की कोशिश की उस दरमियान बारिस हो रही थी जैसे ही बारिस की बुँदे टूटे फूटे ड्रम पर पड़नी शुरू हुयी तो इस एसिड से बड़े पैमाने पर धुएं के गुबारे की तरह गैस निकलने लगा . इस  गैस के कारण लोगो  की आंखो  में जलन और बदन में खुजली होने लगी और खासी आने लगी . राहत की बात यह रही की जहा यह कंटेनर पलटा था वह मैदानी इलाका था  , जिसके कारण कोई जान माल को हानी या बड़ी दुर्घटना नहीं हुई .

वहा मौजूद मनोर पुलिस अधिकारियो और फायर ब्रिगेड के अधिकारियो और कर्मचारियों ने काफी मसकत के बाद इस गैस पर काबू पाया .

Related Articles

Back to top button
Close