खबरेबिहार

मुख्यमंत्री से संपत्ति के मामले में उनके बेटे अमीर हैं.

पटना, 02 जनवरी =  नये वर्ष पर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है। मुख्यमंत्री से संपत्ति के मामले में उनके बेटे अमीर हैं| उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी संपत्ति मुख्यमंत्री से ज्यादा है ।

जारी किये गए ब्योरे के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर डिप्टी सीएम और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव हैं। सीएम नीतीश के पास कुल 20 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है तो डिप्टी सीएम तेजस्वी के पास लगभग 90 लाख रुपये की संपत्ति है| और तो और, सीएम नीतीश से ज्यादा संपत्ति उनके बेटे निशांत के पास है| निशांत के पास 2 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है ।
नीतीश कुमार के संपत्ति की बात करें तो उनके नाम पर 3.79 लाख रुपये का लोन भी है। जबकि उनके ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर 28 लाख 66 हजार रुपये का बैंक लोन है। गत वर्ष की तुलना में बात करें तो पिछले साल के मुकाबले नीतीश की संपत्ति 17 लाख रुपये बढ़ी है। उन्होंने विधान परिषद के जरिए कार लोन लिया था। फोर्ड की इको स्पोर्ट्स कार खरीदी। नीतीश के पास एक सैंट्रो कार है, जो गिफ्ट में मिली है।

सीएम नीतीश कुमार के पास गाड़ी कैश के अलावा 6 गाय और उसके 2 बच्चे, पुराना टेलीविजन, फ्रीज, एसी, कूलर, वाशिंग मशीन, ट्रेटमिल मशीन, स्टेबलाइजर, माइक्रो ओवेन, ओटीजी, एक्सरसाइज साइकिल व कम्प्यूटर हैं| संपत्ति के ब्योरे में सीएम ने इनकी कीमत बताई है| सीएम को लैपटॉप विधान परिषद से मिला। सोने की दो और चांदी की एक अंगूठी है। अभी इसकी कीमत 43,700 रुपये है । कैश की बात करें तो इसके मामले में भी नीतीश से ज्यादा तेजस्वी धनी हैं| नीतीश के पास कैश 42 हजार हैं तो तेजस्वी के पास 80 हजार रुपये कैश हैं।

नीतीश कुमार के कुनबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव हैं महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। तेजप्रताप के पास बीएमडब्लू कार समेत 15 लाख कीमत वाली बाइक भी है। नीतीश कैबिनेट के ही दूसरे मंत्री यानि शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के पास 1 लाख 80 हजार कैश है तो उनकी पत्नी के पास 1 लाख 92 हजार कैश है। राजद नेता और वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्धीकी हथियार के शौकीन हैं। उनके पास एक रिवॉल्वर, एक बंदूक, एक राइफल के अलावा 14 लाख की एसयूबी कार भी है। सिद्दीकी के पास 26 लाख बैंक में और 23 हजार रुपये कैश हैं। नीतीश कैबिनेट के ही ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव के पास 55 हजार कैश है जबकि वो बीएसएनएल के टावर से हर महीने 1200 रुपये कमा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button
Close