Home Sliderउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी : कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 75 यात्री घायल

 कानपुर शताब्दी सहित 12 ट्रेनें रद्द, राजधानी सहित 51 ट्रेनों के रूट परिवर्तित

कानपुर/औरैया, 23 अगस्त : रेलवे की चूक से इटावा और औरैया जनपदों के बीच अछल्दा स्टेशन के बीच मानव रहित क्रासिंग के पास

12308dli-knpphoto_no-. डम्पर के ट्रैक पार करते समय अप लाइन पर आई कैफियत एक्सप्रेस टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी के 10 यात्री डिब्बे पटरी से उतर गये। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे, जिला व पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गईं। हादसे में अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि घायलों की संख्या 75 के पार पहुंच चुकी है। घायलों को सैफई व औरैया जिला अस्पताल में भेजा जा रहा है। 

कानपुर और इटावा के बीच अछल्दा स्टेशन के पास ट्रैक पर फ्रेट कॉरिडोर पर काम चल रहा था। इसी काम में लगा डंपर मानव रहित क्रासिंग पार कर रहा था और उसका चालक ट्रैक पर आ रही तेज रफ्तार ट्रेन को नहीं देख सका। ट्रेन की लाइट देखते ही चालक ट्रैक पर डम्पर छोड़कर कूद गया और आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस डम्पर से टकराने के बादनाग्रस्त हो गई। गाड़ी के 10 यात्री डिब्बे पटरी से उतर गये। 

हादसे की जानकारी अछल्दा स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत आलाधिकारियों को देते हुए ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। रेलवे के साथ जिला व पुलिस प्रशासन को हादसे की जानकारी मिलते ही सभी राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे और बोगियों में फंसे घायलों व यात्रियों को सुरक्षित निकालते हुए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में रेलवे की ओर से अभी तक किसी की भी मौत की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक 75 घायलों को इलाज के लिए औरैया जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कालेज भेजा जा चुका है। मामूली रूप से चोटिल हुए यात्रियों को मौके पर ही उपचार देने के लिए डाक्टरों की टीमें पहुंच चुकी हैं और इलाज कर रही हैं। वहीं तेजी से राहत कार्य में टीमें जुट गई हैं। 

_1503450014

घटना के बाद अप और डाउन लाइन ठप हो गई है। कानपुर शताब्दी सहित 12 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं और सभी राजधानी सहित 51 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। यहां पर दिल्ली-हावड़ा रूट पूरी तरह बाधित है। चार राजधानी एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है। रेलवे के एडीजी (पीआर) अनिल सक्सेना ने बताया कि दुर्घटना की वजह से ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने इस हादसे में 75 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे। यह दुर्घटना तड़के सुबह करीब 2:50 बजे हुई। रेलवे कंट्रोल रूम ने घटना की पुष्टि के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य चलाने का दावा किया। 

बीते शनिवार को पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 156 लोग घायल हुए थे।

हेल्प लाइन नंबर जारी 

लखनऊ-9794830975, 0522-2237677, फैजाबाद-05278-222603, शाहगंज-9794839010, इलाहाबाद-0532-2408128, 2408149, 2407353, फतेहपुर-05180-222025, 222026, 222436,कानपुर-0512-2323015, 2323016, 2323018, टुंडला-05612-220337, 220338,220339,अलीगढ़-0571-2403458, 2403055, इटावा-05688-266382, 266383

Related Articles

Back to top button
Close