खबरेझारखंड

राजधानी के प्रमुख कॉलेजों में महिला कमांडो तैनात

रांची, 04 जनवरी=  राजधानी के प्रमुख कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के आसपास पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है। बुधवार से सभी कॉलेजों में युवतियों की सुरक्षा के लिए बनायी गई स्पेशल महिला शक्ति कमांडों को भी तैनात किया गया है।

सुरक्षा को लेकर डीएसपी और कई थाना प्रभारी भी कॉलेजों में पेट्रोलिंग करते नजर आये। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर रांची के सभी कॉलेज के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। शक्ति कमांडो की तैनाती के साथ ही टाइगर मोबाइल, बीट पुलिस और कंपोजिट पुलिस कंट्रोल रूम को छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक साथ टैग किया गया है।

इसके साथ ही कॉलेजों के आस-पास सौ मीटर की दूरी में लगी पान और चाय दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस प्रशासन के इस कदम से छात्राएं खुश हैं। जेवियर कॉलेज की छात्रा प्रियंका कुमारी ने बताया कि महिला कमांडो की तैनाती से हम छात्राएं काफी सुरक्षित महसूस कर रहे है। पुलिस का यह कदम सराहनीय है।

इससे कॉलेज के आस-पास असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी नहीं लगेगा। वीमेंस कॉलेज की छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि महिला कमांडो की कॉलेज में तैनाती से हम छात्राएं काफी सुरक्षित महसूस कर रहे है। बीटेक छात्रा के साथ पिछले दिनों हुई घटना के बाद से हमलोग काफी असुरक्षित महसूस कर रहे थे। महिला कमांडो की तैनाती से हम छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
Close