खबरेबिहारराज्य

राजनीति में मर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाना चाहिए : नीतीश

Bihar.पटना, 13 फरवरी= बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सन्दर्भ में “ बाथरूम में रेनकोट पहन कर नहाने “ के दिए गए बयान पर सोमवार को कहा कि भाषा जो भी हो वह मर्यादित होनी चाहिए |

कुमार ने लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बात चीत करते हुए प्रधानमंत्री के संसद में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके ऊपर भी तरह तरह की टिप्पणियाँ की गईं किन्तु उन्होंने मर्यादा का कभी उल्लंघन नहीं किया 1 उन्होंने लोकतंत्र में चर्चा होती रहती है | अपने- अपने विचार रखते उन्होंने कहा कि इस क्रम में भाषा आपत्तिजनक नहीं होनी चाहिए 1

एस0एस0सी0 प्रश्नपत्र लीक मामले पर बोलते हुए कुमार ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच के बाद मुख्य सचिव द्वारा परीक्षा रद्द करने की सिफारिश के आलोक में परीक्षा रद्द की गयी 1 इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की बात दुहराते हुए उन्होंने कहा कि वे न तो किसी को फंसाने और ना ही किसी को बचाने में विश्वास रखते हैं 1 इन्होने कहा कि कानून की नज़र में सब बराबर हैं और क़ानून अपना काम करेगा 1
पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बनायी गयी स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम की जांच पर भरोसा रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा के मामले में जांच का नतीजा यथाशीघ्र आया था और उसी तरह इस मामले में भी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े :पटना पुस्तक मेला :‘मेड इन इंडिया-कला एवं शिल्प ग्राम’ में पेंटिंग  बनी आकर्षण का केंद्र.

बिहार लोक सेवा अयोग तथा अन्य आयोगों की ओर से आयोजित परीक्षाओं के समय पर कराए जाने संबंधित सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इसकी स्वयं समीक्षा की है और कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग बिहार लोक सेवा अयोग से बातचीत कर इस संबंध में कारगर कदम उठाने का प्रयास कर रहा है।

नोटबंदी के संदर्भ में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुये कुमार ने नोटबंदी का फायदा जनता को बताये जाने की मांग दुहराई 1 उन्होने एक बार फिर कहा कि केवल नोटबंदी से काम नहीं चलेगा, बेनामी संपत्ति पर भी प्रहार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोगों को खासकर असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोगों को काफी परेशानी हुयी और वे बेरोजगार तक हो गये। कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों को दूसरा काम उपलब्ध कराने की सरकार को व्यवस्था करनी चाहिये।

राजगीर में फिल्म सिटी निर्माण के संबंध में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में फिल्म सिटी निर्माण के संदर्भ में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद शत्रुध्न सिन्हा के साथ इस संबंध में बातचीत हुयी है साथ ही सम्बन्धित अधिकारी भी इस दिशा में विभिन्न स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं 1

Related Articles

Back to top button
Close