Home Sliderखबरेराजस्थानराज्य

राजस्थान के पांच शहर प्रदूषित शहरों में हुए शुमार, कैग की रिपोर्ट में खुलासा

जयपुर 27फरवरी : मंगलवार को सदन में कैग की रिपोर्ट में चौकान्ने वाले खुलास हुए है। प्रदूषण नियंत्रण पर सरकारी आकड़े कागजों में दिखाई दिए। सदन में पेश हुई रिपोर्ट में हुए खुलास में विश्व के प्रदूषित शहरो  में राजस्थान के शहर शुमार हो चुके है जिनमें स्मार्ट सिटी बनने जा रही राजधानी जयपुर भी शामिल है।

कैग की रिपोर्ट में जो तथ्स सामने आए है उनमें प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रदूषण रोकथाम के प्रयासों की कलई भी खोल दी है। राजधानी जयपुर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा है और खतरनाक स्थिति में है। जयपुर की हवा जहरीली हो चुकी है। कई जगहों पर हवा प्रदूषण के कारण दिन के समय सांस लेने के योग्य भी नहीं है। इसमें जयपुर,अलवर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा का नाम शामिल है।

pink-city1200-577668

जयपुर,अलवर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा के पांच शहर शामिल हो चुके है। इनमें अलवर का भिवाड़ी तो देश का सबसे प्रदूषित शहर है। प्रदूषण को लेकर अभी तक सही प्लानिंग सही दिशा में नहीं रहने के कारण यहां पर दिल्ली जैसे हालात बनने लगे है। जयपुर के कई इलाकों में शाम बाद श्वास ले पाने में तकलीफ होती है।(हि.स.)। 

आगे पढ़े : श्रीदेवी से नफरत करती थी उनकी सास , सरेआम पेट में मारा था मुक्का

Related Articles

Back to top button
Close