मुंबई

रेलवे पुलिस का जनजागरण अभियान, गांधी ने की गांधीगिरी से शुरुवात

मुंबई ,( जय सिंह ) 15 मई : पश्चिम रेलवे के मंडल सुरक्षा आयुक्त गांधी के मार्गदर्शन में आर पी एफ (रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स) के अधिकारियों ने गांधीगिरी करते हुए रेलवे परिसर को साफ़ सुथरा रखने और बरसात के मौसम में कचरा रेलवे पटरी पर ना फेकने की जनजागृति अभियान को शुरू कर गांधीगिरी की ।


मुंबई डिवीजन के वरिस्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आर एस गांधी के मार्गदर्शन में मुम्बई सेंट्रल के क्षेत्राधिकार में आने वाले कार शेड मे रेलवे ट्रैक के पास बने मकानों में रहने वाले व्यक्तियों एवं यात्रियों को जागरूकता अभियान के तहत अवगत कराया गया कि कोई भी व्यक्ति रेल परिसर/ रेलवे ट्रेक में कचरा गंदगी ना फेंके क्योंकि बरसात का मौसम आ रहा है ,जिससे नाले जाम हो जाते है | यात्रियों को असुविधा ना हो ,लोग संक्रमण बीमारी से ग्रसित ना हो । इस दौरान स्थानीय समाजसेवक मोहम्मद हुसैन सलीम,आई पी एफ एफ. एस. डी. यादव ,के पी सिंह के अलावा आर पी एफ के अधिकारी और जवान मौजूद थे ।आर पी एफ के अधिकारियों ने सैकड़ो लोगो के बीच जागरूकता अभियान के तहत यह कार्यक्रम कर एक अच्छी पहल की सुरुवात की है.

.

पालघर : कंपनी मालिक आरिफ अली अपहरण कांड में नया खुलासा , अपहरणकर्ताओ ने हत्या करके अली की लाश को इस गाँव में जलाया….

Related Articles

Back to top button
Close