Home Sliderउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकर्नाटकखबरेचंडीगढ़छत्तीसगढ़जम्मूझारखंडदेशनई दिल्लीपंजाबपश्चिम बंगालबिहारमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थानराज्यहरियाणाहिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव 2019: जानिए आपके क्षेत्र में किस चरण में होगा मतदान, वोट देने के लिए तारीख करें लॉक

नई दिल्ली (10 मार्च): चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीख ऐलान किये जाने के बाद अब देश का सियासी भविष्य तय करने वाले लोकसभा चुनाव का इंतजार खत्म हो चुका है। चुनाव आयोग ने यहां ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 7 चरणों में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा वहीं 23 मई को वोटों की गिनती होगी। 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने ऐलान किया कि पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल, चौथे चरण की वोटिंग 29 अप्रैल, पांचवें चरण की वोटिंग 6 मई, छठा चरण 12 मई और सातवें व अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होगी। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटें, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटें, चोथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटें, पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटें, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटें और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा। 

जानिए आपके क्षेत्र में कब होगा मतदान, वोट देने के लिए तारीख कर ले लॉक

@ उत्तर प्रदेश

11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : मेरठ, सहारनपुर, कैराना, मुज्जफरनगर, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)-

18 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, फतेपुर सीकीरी

23 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : मुरादाबाद, रामपुर संभल, फिरोजाबाद मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला, बरेली, पीलीभीत

29 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : शाहजहांपुर, खीरी,हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फरूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर

6 मई को कहा कहा होगा चुनाव : धौरहरा, सीतापुर,मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेपुर, कौशांबी, बाराबंकी,फैजाबाद, बहराइच, केसरगंज, गोंडा –

12 मई को कहा कहा होगा चुनाव : सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर,इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लाल गंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

19 मई को कहा कहा होगा चुनाव : महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोषी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज

@ उत्तराखंड

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : टेहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल, हरिद्वार  

@पश्चिम बंगाल

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : कूचबिहार, अलीपुर द्वार

-18 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : जलपाईगुड़ी, दार्जलिंग, रायगंज

-23 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : बलूरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जांगीपुर, मुर्शीदाबाद

 -29 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : बरहमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, वर्धमानपुरवा, वर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, वीरभूम

-6 मई को कहा कहा होगा चुनाव : बाणगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग

-12 मई को कहा कहा होगा चुनाव : तमलूक, कांठी, घाटल, झरग्राम, मेदनीपुर, पुरूलिया, बाकूरा, विण्णुपुर

-19 मई को कहा कहा होगा चुनाव : दमदम, बरासात, बसीरहाठ, जयनगर, मथुरापुर, डायमंठ हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

@बिहार

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : औरंगाबाद,गया,नवादा,जमुई-

-18 अप्रैल किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका-

-23 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : झंझारपुर,सुपौल,अररिया,खगड़िया,मधेपुरा-

-29 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : दरभंगा,उजियारपुर,समस्तीपुर,बेगुसराय, मुंगेर-29 अप्रैल

-6 मई को कहा कहा होगा चुनाव : सीतामढ़ी,मधुबनी,मुजफ्फरपुर,सारण,हाजीपुर-

-12 मई को कहा कहा होगा चुनाव : वाल्मीकिनगर,पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण,शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज-

-19 मई को कहा कहा होगा चुनाव : आरा,बक्सर,सासाराम,काराकाट,नालंदा,पटना साहिब,पाटलिपुत्र,जहानाबाद-19 मई

@मध्यप्रदेश

-29 अप्रैलको कहा कहा होगा चुनाव : सीधी शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा:
-6 मई कहा कहा होगा चुनाव : टीकमगढ़, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतुल, खजुराहो, रीवा-

-12 मई कहा कहा होगा चुनाव : मुरैना , भिंड, ग्वालियर ,गुना, भोपाल, सागर ,विदिशा ,राजगढ़-

-19 मई कहा कहा होगा चुनाव : देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगौन, खंडवा-

@ महाराष्ट

-11 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोदिया, गढ़ चिरौली, चिमुर, चंद्रपुर, यवतमान-बाशिम  –

-18 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नादेंड, परभनी, बीढ़, ओसामनाबाद, लातूर, शोलापुर –

-23 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : जलगांव, राबेर, झालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सतारा, रतनागिरी-सिंदूरगढ़, कोल्हापुर, हटकानांगल –

-29 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाणे, मुबंई नॉर्थ, मुबंई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई साउथ, मावल, शिरपुर, शिरणी –

@उड़ीसा

-11 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : कालाहांडी, नवरंगपुर, बहरामपुर, कोरापुट –

-18 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : बारगढ़, सुंदरगंढ़, बालांगिर, कांधामल, असका –

-23 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : संबलपुर, क्योझर, डेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर  –

-29 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापाडा, जगतसिंहपुर

@ झारखंड

-29 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : चत्रा, लोहरदगा, पलामू –

-6 मई कहा कहा होगा चुनाव : कोडरमा, रांची, खूंटी, हजारीबाग –

-12 मई कहा कहा होगा चुनाव : ग्रीडिह, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम –

-19 मई कहा कहा होगा चुनाव : राजमहल, दुमका, गोड्डा –

@जम्मू-कश्मीर

-11 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : बारामुला, जम्मू –

-18 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : श्रीनगर, उधमपुर –

-23 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : अनंतनाग-

-29 अप्रैल कहा कहा होगा चुनाव : अनंतनाग कुलमाम-

-6 मई  कहा कहा होगा चुनाव : अनंतनाग शोपियां-

-6 मई, कहा कहा होगा चुनाव : अनंतनाग पुलवामा-

-6 मई, कहा कहा होगा चुनाव : लद्दाख-कारगिल, लद्दाख-

@ छत्तीसगढ़

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : बस्तर-

-18 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : राजनंदगांव, महासमुंद, कांकेर-

-23 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चापा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर –

@असम

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : तेजपुर, कलियाबोर, जोरहाट, डिबरूगढ़, लखीमपुर

-18 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : करीमगंज, सिलचर, ऑटोनोमस डिस्ट्रिक, मंगलदोई, नाउगोंग

-23 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : धुवरी, कोकराझार, बारेपटा, गुहावटी -23 अप्रैल

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : अंडमान एंड निकोबार-

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : आंध्रप्रेदश-

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : अरूणाचल प्रदेश-

-19 मई को कहा कहा होगा चुनाव : चंडीगढ़-

-23 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : दादर नगर हवेली-

-23 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : दमन दीव-

-12 मई को कहा कहा होगा चुनाव : दिल्ली-

-23 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : गोवा-

-23 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : गुजरात-

-12 मई को कहा कहा होगा चुनाव : हरियाणा-

-19 मई को कहा कहा होगा चुनाव : हिमाचल प्रदेश-

-23 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : केरल-

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : लक्ष्यदीप-

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : मणिपुर: – आउटर मणिपुर-

 -18 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : -इनर मणिपुर-

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : मेघालय-

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : मिजोरम-

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : नागालैंड-

-18 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : पुडुचेरी-

-19 मई को कहा कहा होगा चुनाव : पंजाब-

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : सिक्किम-

-18 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : तमिलनाडु-

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : तेलंगाना-

-11 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : त्रिपुरा वेस्ट-

-18 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : त्रिपुरा ईस्ट-

@कर्नाटक

-18 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : उडूपी, चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड, चित्रदुर्गा, तुमकूर, मांड्या, मैसूर, चमराजनगर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर नॉर्थ, बैंगलोर सेंट्रल, बैंगलोर साउथ, चिकबल्लापुर, कोलार –

-23 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : चिकोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोपल, बेलारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड, दावणगेरे, शिमोगा –

@राजस्थान

-29 अप्रैल को कहा कहा होगा चुनाव : टोक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाडमेर, जालौर, उदयपुर, बासबाडा, चित्तौडगढ़, राजसमंत, भिलवाड़ा, कोटा, झालाबाड़-बारन –

-6 मई को कहा कहा होगा चुनाव : गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर –

.

लोकसभा चुनाव 2019 : लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित ,7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 23 मई को नतीजे………

.

आप हमें फेसबुक , ट्विटर  , इंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो भी कर सकते है.)

Related Articles

Back to top button
Close