उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

सदस्य रोलिंग स्टॉक, रेलवे बोर्ड ने निरीक्षण कर दिया निर्देश

इलाहाबाद, 07 जुलाई (हि.स.)। सदस्य रोलिंग स्टॉक, रेलवे बोर्ड रविंद्र गुप्ता ने शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद में मैकेनिकल मेन्टीनेंस डिपो का निरीक्षण किया और एसेट रिलायबिलिटी में सुधार के संबंध में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में सभी मैकेनिकल अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान रविंद्र गुप्ता ने इलाहाबाद कोचिंग मेंटीनेंस डिपो के अंतर्गत आने वाली वाशिंग लाइन में प्रयागराज एक्सप्रेस के रेक का और मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में मैकेनिकल विभाग के कार्य निष्पादन की भी समीक्षा हेतु एक बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने मेंनटीनेंस की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए जोर दिया ताकि एसेट फेलियर को कम किया जा सके। यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए अच्छे और उचित अनुरक्षण प्रणालियों को अपनाने का निर्देश दिया। श्री गुप्ता ने संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों के ज्ञान में सुधार लाने और पर्यवेक्षकों और अधिकारियों की भागीदारी को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक के दौरान देवेंद्र कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे सहित यांत्रिक विभाग उत्तर मध्य रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close