खबरेपश्चिम बंगाल

सांप्रदायिक तनाव के चलते पुलिस की निगरानी में खोला गया स्कूल .

तेहट्ट (हावडा), 05 जनवरी (हि.स.)। सांप्रदायिक तनाव के चलते विगत 24 दिनों से बंद उुलबेडिया का तेहट्ट हाईस्कूल गुरूवार को पुलिस की निगरानी में खोल दिया गया। छात्रों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुधवार की रात से ही स्कूल परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि गत 13 दिसम्बर को अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से स्कूल परिसर में नबी दिवस मनाने की मांग उठायी गई। स्कूल प्रबंधन ने इस मांग का विरोध किया। इसके बावजूद एक वर्ग की तरफ से धार्मिक प्रतीक वाला ध्वज स्कूल के मैदान में लहरा दिया गया। इस दौरान शिक्षकों को धमकाने की कोशिश भी की गई।

इसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिया गया। सात दिनों तक स्कूल बन्द रहने के बाद पिछले मंगलवार को प्रधानाध्यापक उत्पल भौमिक व फुरफुरा शरीफ के पीरजादा कासिम सिद्दिकी के साथ उलुबेडिया के एसडीओ अंशुल गुप्ता ने बैठक की। उस बैठक में 15 मिनट के लिए नबी दिवस मनाये जाने पर सहमति हुई। उसके बाद बुधवार से स्कूल खोला गया लेकिन नवदिवस पालन को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया। उस समय माध्यमिक परीक्षा का फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी रहने के कारण मामला थम गया। गत शनिवार को स्कूल खुलने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से स्कूल के भीतर नबी दिवस मनाने की अनुमति के लिये प्रधानाध्यापक को लिखित आवेदन दिया गया। दूसरे गुट ने इसका सख्त विरोध किया।

दूसरे गुट का कहना था कि स्कूल की जमीन भुईयां व रथ कमिटी की है, इस पर किसी अन्य धर्म से जुडी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जा सकती। प्रधानाध्यापक उत्पल भौमिक ने मामले की जानकारी जिला निरीक्षक को दी। जिला निरीक्षक ने स्कूल में इस प्रकार का आयोजन नहीं करने का आदेश दिया। नबी दिवस मनाने की मांग ठुकराये जाने पर बाहर से आये लोगों ने जबरन स्कूल बन्द कर के मैदान में स्टेज बनाने की कोशिश की। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस व रैफ को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने दंगाइयों को वहां से खदेड दिया और स्टेज खुलवा दिया। इसके बाद इलाके के कुछ अल्पसंख्यक नेताओं की बयानबाजी से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई थी।

Related Articles

Back to top button
Close