खबरेदेशमुंबई

सीबीआई ने दुबई से मुंबई आए युवक को पांच किलोग्राम सोने सहित किया गिरफ्तार.

मुंबई, 05 जनवरी =  मुंबई विमानतल पर बीती रात सीबीआई ने दुबई से मुंबई आए युवक को पांच किलोग्राम सोने सहित गिरफ्तार कर लिया है। बरामद सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 29 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में सीबीआई गिरफ्तार युवक कबादशा मोहमंद फवाज से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई को फवाज के बारे में पहले से गोपनीय जानकारी मिली थी, इसी जानकारी के आधार पर सीबीआई ने बीती रात मुंबई विमानतल पर निगरानी रखी थी। जैसे ही फवाज दुबई से मुंबई आ रहे विमान से उतरा , पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और तलाशी लेने के बाद उसके पास से 4.9 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। बता दें कि नोटबंदी के बाद सोने की तस्करी में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है। खुले बाजार में सोने का भाव भले ही गिरा हो, लेकिन ब्लैक मार्केट में पुराने नोटों से सोना बदलने का काम अब भी जारी है। इसके चलते नोटबंदी के बाद भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close