खबरेस्पोर्ट्स

सुनील नारायण ने की इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी

नई दिल्ली, 08 मई= कोलकाता के बल्लेबाज सुनील नारायण ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के खिलाफ केवल 15 गेंदों पर अर्धशतक बनाकर अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी यूसुफ पठान के आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

यूसुफ पठान ने कोलकाता की ओर से 2014 में गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केवल 15 गेंदों पर ही अर्धशतक लगाया था। सुनील नारायण ने 17 गेंदों में 54 रन की धुआंधार पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। 54 में से 48 रन नारायण ने बाउंड्री से ही बना डाले।

स्क्वैश : विक्रम मल्होत्रा ने जीता पांचवां पीएसए खिताब

नारायण ने अपनी इस पारी में 317.64 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। यह आईपीएल में 50 या उससे ज्यादा रन की खेली गई पारियों में स्ट्राइक रेट के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी पारी है। नारायण ने इस बाद अपने प्रदर्शन से बड़े-बड़े ऑलराउंडरों को पीछे छोड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close