खबरेमहाराष्ट्र

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के शिवाजी पार्क में क्रिसमस, नववर्ष के कार्यक्रम अायोजन की अनुमति दी

नई दिल्ली,= सुप्रीम कोर्ट ने बांबे हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए मुंबई के शिवाजी पार्क में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे पर बच्चों के लिए मैजिक शो और 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर फंडरेजिंग डिनर आयोजित करने की अनुमति दे दी है । हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने शिवाजी पार्क जिमखाना को इन कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए शर्तों के साथ अनुमति दी है। कोर्ट ने इन कार्यक्रमों के लिए शाम सात बजे से रात्रि दस बजे तक नौ सौ गज के भूखंड के इस्तेमाल की अनुमति दी है ।

बांबे हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता शिवाजी जिमखाना को ये कहते हुए कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था कि ये साइलेंट जोन है । शिवाजी पार्क 2010 में साइलेंट जोन अधिसूचित किया गया था । सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कार्यक्रम के लिए बांस के खंभों और अस्थायी टिन शेड का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है । हालांकि कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कर दिया है कि वो याचिकाकर्ता को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे रहा है। कोर्ट ने कहा है कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद शिवाजी पार्क की भूमि एक दिन के अंदर यथास्थिति में आ जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Close