खबरेहरियाणा

स्मृति ईरानी ने किया पंचकूला निफ्ट का शिलान्यास

चंडीगढ़, 29 दिसम्बर =  केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, पानीपत तथा सिरसा जिला में राज्य सरकार द्वारा सिल्क से संबंधित जो भी इकाई लगाने के लिए प्रस्ताव आएंगे उनको केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण करने में सहयोग किया जाएगा। ईरानी गुरूवार को पंचकूला में निफ्ट के 17वें संस्थान के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में मार्च 2016 के दौरान हैपनिंग हरियाणा के तहत कपड़ा उद्योग से सबंधित जो भी एमओयू हुए हैं, उन विकासशील कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार हर संभव सहयोग देगी।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र के बाद कपड़ा उद्योग ही ऐसा क्षेत्र है जहां लोगों को सर्वाधिक रोजगार मिल रहा है। फिलहाल हरियाणा को कृषि के क्षेत्र में खास उपलब्धि के लिए पूरे देश में जाना जाता है। कपड़ा उद्योग से सबंधित अन्य इकाइयां स्थापित होने के बाद प्रदेश के युवाओं को और अधिक रोजगार मिलगा। उन्होंने बताया कि पूरे देश में कपड़ा उद्योग का 90 बिलियन डॉलर के माल की खपत हो रही है और 60 बिलियन डॉलर का निर्यात किए जाने की सुविधा है।

कपड़ा मंत्री ने पंचकूला में स्थापित होने वाले निफ्ट को हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार के क्षेत्र में विशेष फायदेमंद बताते हुए कहा कि निफ्ट के साथ 32 अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का एमओयू है। इसलिए इस संस्थान में पढऩे वाले विद्यार्थियों को 32 राष्ट्रों के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस संस्थान के भवन का निर्माण 2 साल में पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने बताया कि आज जिस निफ्ट संस्थान का शिलान्यास किया गया है इसमें हर वर्ष 230 विद्यार्थियों का दाखिला होगा। दाखिला में हरियाणा के युवाओं के लिए 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। इसमें डिप्लोमा,डिग्री के अलावा कई सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Close