Home Sliderखबरेराज्य

स्वयंभू बाबा ने कलेक्टर को दिया चप्पल से आशीर्वाद , लोगों की शिकायतें सुनने गई थी…….

कोयम्बटूर (ईएमएस)। तमिलनाडु के सलेम जिला मुख्‍यालय पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 57 वर्षीय एक स्वयंभू बाबा ने सलेम के जिलाधिकारी के सिर पर चप्पल रखने का प्रयास किया।

बदली-बदली नज़र आ रहीं हैं मायावती ! , कांग्रेस से चुनावी गठबंधन संभव

बाबा लोगों के सिर पर चप्पल रखकर उन्हें आशीर्वाद देता है। यह घटना तब हुई, जब कलेक्टर रोहिणी रामदास सलेम कलेक्टेरिएट में साप्ताहिक शिकायत दिवस पर लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। रोहिणी एवं अन्य अधिकारी जब लोगों के आवेदन ले रहे थे, तभी अरूमुगुम ने कतार से बाहर आकर कलेक्टर से संपर्क किया और अपना चप्पल उनके सिर पर रखने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि वह हट गईं, जिससे चप्पल उनके सिर पर नहीं लगी। इस घटना के बाद बाद वहां खड़े फरियादियों ने बाबा की पिटाई भी कर दी। इसके बाद वहां मौजूद अधिकारी उसे बाहर ले गए और उसे पुलिस को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button
Close