बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखण्ड में ही कानून व्यवस्था को लेकर उठे सवाल .

गौरी शंकर प्रसाद.

बख्तियारपुर:-  यंह घटना बिहार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रवाईच गाँव से दक्षिण की है। जहाँ से पुलिस ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति  का शव वैर के पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया। सरकार जहाँ पुलिस को क्राईम को शून्य करने की बात कह रही है वहीं हर दिन पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है और अपराधी बेख़ौफ़ होकर घटना को अंजाम देने में लगा है। यह घटना भी कुछ ऐसा हीं है कि पुलिस इसे हत्या माने या आत्म हत्या ये बातें पुलिस और आम लोगों के लिए भी यह एक सवाल बन गया  है। बहरहाल पुलिस को अंदाजे और अँधेरे में ही तीर मारनी होगी।  ये बातें थानाध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान से सावित होता है क्योंकि शव की पहचान नहीं हो सकी और थानाध्यक्ष ने मामले का उदभेदन जाँच के बाद करने की बात कही। जबकि बख्तियारपुर में इस तरह की कई और वारदातें हुई है जिसका उदभेदन पुलिस अब तक नहीं कर पायी है इससे आम लोगों में भय और हताशा व्याप्त होता जा रहा लोग अपनी सुरक्षा के प्रति चिन्तित होते जा रहे है। हालांकि सबसे अहम बातें ये है कि यह क्षेत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह प्रखण्ड है और जब यहाँ कानून व्यवस्था का यह  हाल है तो राज्य के अन्य  जगहों  की कानून व्यवस्था को लेकर क्या हाल होगा . जिसके कारण बिहार में एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा होता जा रहा है .

Related Articles

Back to top button
Close