खबरेदेशनई दिल्ली

हर साल आपदाओं से 60 हजार करोड़ रु का नुकसान

नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्र सरकार ने अपदाओं से निपटने के लिए बेहतर प्रबंधन की वकालत करते हुए कहा कि हर साल आपदाओं से करीब 60 हजार करोड़ रु का आर्थिक नुकसान देश को होता है। गृह सचिव राजीव गौबा ने राज्य राहत आयुक्तों और सचिवों के सालाना सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र व राज्यों को सभी तरह की आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम आपदाओं को नहीं रोक सकते लेकिन बेहतर तैयारी से नुकसान कम कर सकते हैं। गृह सचिव ने कहा हमें बेहतर मौसम पूर्वानुमान, छद्म अभ्यास और संसाधन प्रबंधन बेहतर कर अपनी क्षमताओं का निर्माण करना होगा। गृह सचिव ने राज्यों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्यों को आपदाओं से निपटने में हरसंभव मदद करेगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य आर.के. जैन ने कहा कि वर्ष 2015 में लू से 2200 मौतें हुई जबकि 2017 में इस संख्या में कमी लाई गई।

Related Articles

Back to top button
Close