Home Sliderखबरेजम्मूराज्य

) हिजबुल ने ऑडियो जारी करके दी चेतावनी , सेना से दूर रहें घाटी की लड़कियां’

श्रीनगर (ईएमएस)। होटेल में मेजर लीतुल गोगोई और कश्मीरी महिला के साथ-साथ जाने को लेकर उठे विवाद के बाद हिजबुल मुजाहिदीन ने एक ऑडियो जारी करते हुए कहा है कि घाटी की महिलाएं सेना के जवानों से दूर रहें, क्योंकि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए उन्हें बतौर हनी ट्रैप के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

हिजबुल की ओर जारी ऑडियो क्लिप में कमांडर रियाज नाइकू ने कहा है, कश्मीरी लड़कियों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनका जासूस के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। आर्मी ने नीचता की हद पर उतर आई है। यही नहीं, रियाज ने कहा, हमें जानकारी मिली है कि सेना लड़कियों को हिजबुल के खिलाफ जासूस के रूप में प्रयोग कर रही है। आर्मी कश्मीरी लड़कियों को ब्लैकमेल कर रही है और हमारे खिलाफ भर रही है। रियाज नाइकू ने लोगों को चेतावनी दी कि वह अपनी बेटियों को इस तरह के टूर से दूर रखें। उसने यह भी कहा, सेना ऐसा प्रायोजन हिजबुल के खिलाफ जासूसों का एक नेटवर्क बनाकर हथियार के रूप में करती है। आर्मी कश्मीरी युवाओं को गलत रास्ते पर धकेल रही है।

बता दें कि पिछले साल कश्मीर में पत्थरबाज को जीप से बांधकर घुमाने के बाद चर्चा में आए मेजर गोगोई बुधवार को एक महिला के साथ होटल में घुसे थे। लेकिन स्टाफ द्वारा मना करने के बाद उनकी वहां कहासुनी हो गई थी। इसके बाद गोगोई को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई थी। हालांकि महिला ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया कि वह मेजर की सोशल नेटवर्किंग फ्रेंड है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, महिला ने मजिस्ट्रेट से कहा कि वह अपनी मर्जी से होटेल जा रही थी, क्योंकि वह आर्मी अधिकारी के साथ समय बिताना चाहती थी, जो उसका दोस्त है।

गौरतलब है कि अपने सद्भावना मिशन के तहत आर्मी घाटी में रहने वाले स्कूली बच्चों को देश के अलग-अलग स्थानों पर घुमाने के लिए ले जाती है। नाइकू ने ऐसे कार्यक्रमों पर आपत्ति जताई और कहा, हम उन माता-पिता को नहीं बख्शेंगे, जो अपनी बेटियों को आर्मी टूर पर भेजते हैं। यदि छात्र-छात्राओं को आर्मी टूर पर भेजने का दबाव बनाया तो शिक्षकों को भी नहीं बख्शा जाएगा। मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि आप आर्मी के मुखबिर मत बनिए।

Related Articles

Back to top button
Close