खबरेहरियाणा

1 जनवरी से हरियाणा के 173 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति

चंडीगढ़, 31 दिसम्बर = हरियाणा के बिजली निगमों ने बिजली उपभोक्ताओं को नव वर्ष का तोहफा देते हुए 1 जनवरी, 2017 से प्रदेश के 173 गांवों की बिजली आपूर्ति 24 घंटे कर दी है। उत्तर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उन 32 फीडरों को यह लाभ दिया जा रहा है। जहां लाइन लॉस 20 प्रतिशत से कम हो चुके हैं। इसके साथ ही पंचकूला राज्य का पहला ऐसा जिला भी बना, जहां एक जनवरी से शहर के साथ साथ हर गांव में बिजली आपूर्ति 24 घंटे कर दी गई है।

हरियाणा बिजली निगमों के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि 20 प्रतिशत से कम लाइन लॉस वाले फीडरों के उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 15 फीडरों पर बिजली की सप्लाई 24 घंटे की गई है। जिनके अंर्तगत कुल 127 गांव हैं। इसमें अंबाला-पंचकूला के 11 फीडरों पर 119 गांव, करनाल के 1 फीडर पर चार गांव, यमुनानगर के 1 फीडर पर 2 गांव, पानीपत के 2 फीडरों पर 2 गांव शामिल हैं।

इसी प्रकार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 17 फीडरों पर बिजली की स्पलाई 24 घंटे कर दी गई है। जिनके अंर्तगत कुल 46 गांव हैं। इसमें सिरसा के 9 फीडरों पर 15 गांव, भिवानी के 2 फीडरों पर 4 गांव, रेवाड़ी के 2 फीडरों पर 2 गांव, पलवल के 2 फीडरों पर 21 गांव, हिसार के 1 फीडर पर 2 गांव और गुरूग्राम के 1 फीडर पर 2 गांव शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पूरे हरियाणा में बिजली आपूर्ति 24 घंटे करने का विभाग का लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button
Close