खबरे

48वें फिल्म महोत्सव के इंडियन पनोरमा का श्री देवी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 21 नवम्बर (हि.स.)। गोवा में शुरू हुए ‘48वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ के इंडियन पनोरमा का उद्घाटन मंगलवार को मशहूर अभिनेत्री श्री देवी ने किया। 

श्री देवी ने इस मौके पर कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि 48वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के सबसे ख़ास भाग इंडियन पनोरमा का उद्घाटन करने का मौका मिला। इंडियन पनोरमा इस महोत्सव का सबसे खास और दिलचस्प हिस्सा है। इसमें फीचर और नान फीचर फिल्मों का समावेश होता है। उन्होंने कहा कि मैंने भारत की कई भाषाओं में काम किया है, लेकिन इस महोत्सव का यह हिस्सा मुझे बहुत उत्साहित करता है।

श्री देवी ने इस मौके पर इंडियन पनोरमा से जुड़े सभी सदस्यों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया| इंडियन पनोरमा भाग की शुरुआत विनोद कापड़ी कि फिल्म पीहू से हुई।

उल्लेखनीय है कि इंडियन पनोरमा सेकशन में 26 फीचर फिल्म 16 नान फीचर फिल्म दिखाई जाएंगी। 

Related Articles

Back to top button
Close