खबरेदेश

5 दिनों की ईडी की रिमांड पर कोटक महिंद्रा बैंक मैनेजर

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर =  दिल्ली के साकेत कोर्ट ने केजी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर को बुधवार को 5 दिनों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर भेज दिया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने बैंक के मैनेजर आशीष कुमार को पांच दिनों के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया है ।

ईडी ने कोर्ट में कहा कि मैनेजर के आदेश पर ही 34 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनाया गया था । जबकि बैंक मैनेजर के वकील पी पटवर्धन राव ने कहा कि बैंक में लोग पैसा जमा कराने आते हैं और हर जमाकर्ता पर मैनेजर चाहकर भी नजर नहीं रख सकता है ।

ईडी ने कोटक महिंद्रा बैंक की कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित शाखा के मैनेजर को कल देर रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था ।

पुलिस ने कोटक महिंद्रा बैंक के नया बाजार शाखा में कथित रूप से नौ फर्जी बैंक खातों में 34 करोड़ रुपये जमा कराने के आरोप में पिछले सप्ताह दो लोगों को गिरफ्तार किया था ।

Related Articles

Back to top button
Close