Home Sliderखबरेगुजरातदेशराज्य

अहमदाबाद बना देश का तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट, एक दिन में 140 नए मरीज आए सामने

अहमदाबाद । गुजरात में पिछले 12 घंटे के अन्दर कोरोना के 228 मामले दर्ज किए गए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। अब राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 1604 हो गया है। अब तक 58 मौतें हो चुकी हैं जबकि 94 लोग ठीक हुए हैं। राज्य के सबसे हॉटस्पॉट अहमदाबाद में एक ही दिन में 140 नए मरीजों के साथ एक हजार का आंकड़ा पार करके 1002 तक पहुंच गया है। सूरत में नए 67 मामलों के साथ 220 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं।

अग्र स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने रविवार को बताया कि राज्य में 12 घंटे के अन्दर लगभग 228 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से अहमदाबाद में 140, सूरत में 67, बोटाद में 01, भावनगर में 01, छोटाउदेपुर में 01, बनासकांठा में 02, वडोदरा में 08, राजकोट में 05 और मेहसाणा में 01 मामला दर्ज किया गया है। 12 घंटे के अन्दर 5 और मौतें होने से अब यह आंकड़ा 58 तक पहुंच गया है। मुंबई और दिल्ली के बाद अहमदाबाद सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामलों में तीसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक कुल 1604 पॉजिटिव मामले हैं। सबसे ज्यादा 1002 मामले अहमदाबाद में हैं।

कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े
वडोदरा-166, सूरत-220, राजकोट-35, भावनगर-32, आणंद-28, भरूच-22, गांधीनगर-17, पाटन-15, पंचमहाल-9, बनासकांठा-10, नर्मदा-11, छोटाउदेपुर-07, कच्छ-04, मेहसाणा-05, बोटाद-05, पोरबंदर-03, दाहोद-02, गिर-सोमनाथ-02, खेडा-02, जामनगर-01, मोरबी-01, साबरकांठा-02, अरवल्ली-01 और महिसागर-02

Tags

Related Articles

Back to top button
Close