उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

CM योगी के आने पर बदल गया जिले के थानों का नजारा

Uttar Pradesh.इलाहाबाद, 02 मार्च = सत्ता परिवर्तन होते ही पुलिस की कार्य शैली में अचानक बदलाव आ गया गया और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पूर्व ही पुलिस कर्मचारियों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र के थानों की रंगत ही बदल डाली।

हर एक थाने के पुलिसकर्मी व थाना प्रभारी अपने-अपने थाने में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही थाना परिसर में हरे-भरे गमले भी रखकर सुन्दर बनाने में नहीं चुके। उदरहरण के तौर पर जार्जटाउन थाना परिसर में जहां गंदगी भरी रहती वहां रविवार की सुबह पहुंचते ही हरियाली नजर आई।

छुट्टियों में काम करें जज तो हजारों फैसले हो सकते हैं निस्तारित: जस्टिस खेहर

स्वच्छता के साथ ही पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आये। नगर के दारागंज, कीडगंज, कर्नलगंज, शिवकुटी, सिविल लाईंस, कैन्ट, धूमनगंज, महिला थाना का नजारा ही कुछ और दिखा। इसी तरह जिले के गंगापार एवं यमुनापार क्षेत्र में भी थाना परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए पूरी तरह से रविवार भोर से लगे और नौ बजे तक थानों एवं पुलिस कार्यालयों का नजारा ही बदल गया।

Related Articles

Back to top button
Close