विदेश

इटली में कोरानावायरस से मरनेवालों की संख्या हुई 3,405

रोम। इटली में गुरुवार को कोरोनावायरस से मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर 3405 हो गई है। जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 41,000 से अधिक हो गई है।

इटली के अलावा जर्मनी, ईरान और स्पेन में हर एक देश में 15,000 से अधक मामले दर्ज किए गए हैं। अमेरिका में भी 13,000 ले अधिक मामले दर्ज हुए हैं।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने घोषणा की है कि उनके देश में अप्रैल के अंत तक सभी विज्ञान, संस्कृति और कला सहित सभी बड़े कार्क्रम रद्द कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि घातक कोरोनवायरस के फैलने की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी और अब यह विश्व के प्रमुख शहरों में फैल रहा है। कई देशों में यत्रा पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं और स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। हिस

Tags

Related Articles

Back to top button
Close