Home Sliderखबरेछत्तीसगढ़देशराज्य

कोमा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अगले 48 घंटे बेहद चिंताजनक

रायपुर । हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में चले गए हैं। रविवार सुबह जारी उनके मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, जोगी की न्यूरोलॉजिकल (मष्तिष्क) की गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है। जिसे डाक्टरों ने ब्रेन डेड की स्थिति बताया है। उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है। 74 साल के पूर्व आईएएस और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज राजधानी रायपुर के निजी नारायणा अस्‍पताल में चल रहा है। अस्पताल की विभिन्न स्पेशलिटी के 8 डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि फिलहाल उनका ह्रदय सामान्य है। ब्लड प्रेशर भी दवाओं से नियंत्रित है। लेकिन कल रेस्पिरेटरी अरेस्ट होने के बाद जो कुछ देर तक उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं जाने की वजह से उनके दिमाग को संभावित नुकसान पहुंचा है। चिकित्सकीय भाषा में इसे हाईपॉक्सिया कहा जाता है। अभी की स्थिति में जोगी की न्यूरोलॉजिकल (मष्तिष्क) की गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है। सरल शब्दों में कहा जाए तो अजीत जोगी कोमा में हैं। साथ ही उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है। नारायणा अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जोगी के स्वास्थ्य सुधार का भरसक प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी की स्थिति चिंताजनक है। अगले 48 घंटों में यह समझ आएगा की उनका शरीर दवाओं को कैसा रिस्पांस दे रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close