Home Sliderखबरेदेशराज्यहिमाचल प्रदेश

हिमाचल में 10 दिन में ठीक हुए 151 कोरोना मरीज, रिकवरी दर 62.93 फीसदी

शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक होकर घरों को लौट रहे हैं। राज्य में 518 में से 326 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 174 सक्रिय मरीज विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 62.93 फीसदी हो गई है। यह राष्ट्रीय ओसत से करीब 10 फीसदी अधिक है।

बीते दस दिनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ी है। इस दौरान 151 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे। 10 दिन पहले रिकवरी दर 45 फीसदी से नीचे थी। अब रिकवरी दर में सुधार होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस से अधिक है। कोरोना से जंग में यह नतीजे स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत देने वाले हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से छह मरीजों की जान गई है और मृत्यु दर 1.2 फीसदी है।

विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में 326 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 174 मामले सक्रिय हैं। पिछले 10 दिनों में राज्य में 151 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है और अब सक्रिय मरीजों की संख्या 174 है। वर्तमान में रिकवरी दर 62 फीसदी के करीब है, जिसके अगले सप्ताह 75 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि राज्य में एक भी कोरोना मरीज गंभीर अवस्था में वेंटीलेटर पर नहीं है। रोजाना 1500 नमूनों की जांच हो रही है। आईसीएमआर ने चंबा मेडिकल कालेज मं भी कोरोना जांच की अनुमति दे दी है। इसे मिलाकर हिमाचल में कोरोना जांच प्रयोगशालाएं सात हो गई हैं।

जिंदल ने बताया कि राज्य के 12 में से 11 जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले हैं। कांगड़ा जिला 142 मामलों के साथ सर्वाधिक प्रभावित है और यहां 80 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है तथा सक्रिय मरीज 61 हैं। हमीरपुर जिला में कोरोना मरीजों के ठीक होने में जबरदस्त उछाल आया है। जिले में 131 में से 104 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब मात्र 26 सक्रिय मरीज ही उपचाराधीन हैं। उना जिला में सक्रिय मरीजों की संख्या 26, सिरमौर में 13, बिलासपुर में 12, सोलन में 11, चंबा व शिमला में 9-9, मंडी में 3 और किन्नौर व कुल्लू में 2-2 है। लाहौल-स्पीति एकमात्र जिला है, जहां अभी तक संक्रमण का कोई भी मामला नहीं आया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close