खबरेझारखंड

JDU को झारखंड में जिंदा करने की कवायद नाकाम

रांची, 27 दिसम्बर =  जदयू को झारखण्ड में जिंदा करने की सारी कवायद नाकाम साबित हो रही है। राज्य में पार्टी को मजबूती देने के बाबत पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रांची आकर भव्य प्रदेश कार्यालय का उद्धाटन किया था। इसके बाद कार्यकताओं में काम करने की ललक दिख रही थी पर प्रदेश प्रभारी के वापस जाने के बाद स्थिति जस की तस हो गयी है। हाल यह है कि अरगोड़ा स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में इन दिनों ताला लटक रहा है। यहां पार्टी का कोई बड़ा या छोटा सदस्य नहीं दिखता है। कुल मिलाकर प्रदेश कार्यालय में पूरी तरह सन्नाटा छाया है।

गौरतलब है कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय के उद्धाटन के समय ही प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो से उनके क्षेत्र धनबाद से बाहर राज्यभर में कार्यकताओं के बीच जाने की सलाह दी थी। उन्होंने सभी कार्यकताओं को भी जनता की मूलभूत समस्याओं और राज्य के ज्वलंत मुद्दे पर जनता के बीच जाने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि लंबे समय के बाद झारखंड में भी अब नया प्रदेश कार्यालय बन गया है। जदयू के एक बड़े नेता ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा है कि जब प्रदेश अध्यक्ष ही पार्टी को समय नहीं देते हैं, ऐसे में पार्टी का कोई भी कामकाज आगे कैसे बढ़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष जबतक कार्यकर्ताओं को समय नहीं देगे विचार विमर्श नहीं करेंगे, तबतक राज्य में कोई ठोस काम नहीं दिखेगा।

Related Articles

Back to top button
Close