Home Sliderखबरेजम्मूदेशराज्य

कश्मीर घाटी में मोबाइल सेवा शुरू, मोबाइल इंटरनेट अभी बाधित

श्रीनगर । पुलवामा मुठभेड़ के दौरान कश्मीर घाटी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बंद की गई मोबाइल फोन सेवा को प्रशासन द्वारा तीन दिन बाद शनिवार को एक बार फिर बहाल कर दी गई है। हालाकि मोबाइल इंटरनेट सेवा अभी बाधित रखी गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हिज्बुल के मुख्य कमांडर रियाज नाइकू की सुरक्षाबलों के साथ छह मई को हुई मुठभेड़ के दौरान कश्मीर में मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। केवल बीएसएनएल पोस्टपेड सेवाएं इंटरनेट सुविधा के बिना पिछले तीन दिनों के दौरान चालू थीं। अधिकारी ने बताया शुक्रवार की शाम पुलवामा जिले को छोड़कर कश्मीर घाटी के सभी हिस्सों में मोबाइल फोन सेवा बहाल कर दी हैं, जबकि इंटरनेट सुविधा केवल लैंडलाइन कनेक्शनों पर निर्बाध रूप से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हम घाटी में जल्द ही मोबाइल इंटरनेट सुविधा बहाल करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा मुठभेड़ के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन में 25 लोग घायल हो गए थे। शुक्रवार को भी बड़गाम में पथराव की एक घटना में डीएसपी फैयाज अहमद घायल हो गए थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close