Home Sliderखबरेमध्यप्रदेशराज्य

मध्यप्रदेश में कोरोना के 21 नये मामले, संक्रमित मरीज 1428, अब तक 74 लोगों की मौत

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां कोरोना के 21 नये मामले सामने आए हैं। इनमें इंदौर में रविवार को देर रात जारी रिपोर्ट में सात तथा सोमवार को सुबह धार में जारी हुई रिपोर्ट में 14 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1407 से बढक़र 1428 हो गई है। वहीं, इंदौर में रविवार को चार लोगों की मौत हुई है। देर रात आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 और प्रदेश में यह आंकड़ा 74 पर पहुंच गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि रविवार को देर रात मेडिकल कॉलेज द्वारा बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें कोरोना संक्रमण के 7 नये पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें जूनी इंदौर के थाना प्रभारी देवेन्द्र चंद्रवंशी के अलावा एक 42 वर्षीय, एक 47 वर्षीय पुरुष और एक 46 वर्षीय महिला की मौत कोरोना से चलते हुए है। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना संक्रमति मरीजों का आंकड़ा 897 पर पहुंच गया है। वहीं, इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 हो गई है।

धार में सोमवार को सुबह 14 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। धार सीएमएचओ डॉ. एसके सरल ने बताया कि जांच के लिए भेजे गए 509 सैंपल में से 340 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही धार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हो गई है।

भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में रविवार को सुबह से देर रात 450 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसमें 27 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव है। शहर में पहली बार एक ही दिन में इतने पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दीनदयाल रसोई में काम करने वाला नगर निगम कर्मचारी, एक दूधवाला, पांच जमाती, चार पुलिस कर्मचारी और चार अन्य बच्चे भी शामिल हैं। इनमें भोपाल में नौ दिन की बच्ची और उसका प्रसव कराने की चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके साथ ही भोपाल में अब तक कोरोना से पीडि़त मरीजों की संख्या 219 पहुंच गई है, जबकि भोपाल में अब तक छह मरीजों की मौत हो चुकी है।

इंदौर और धार में मिले नये 21 मामलों को मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1428 हो गई है। इनमें इंदौर में सबसे अधिक 897, भोपाल 219, जबलपुर 20, ग्वालियर 06, शिवपुरी 02, उज्जैन 31, खरगौन 43, मुरैना 16, छिंदवाड़ा 04, बड़वानी 24, बैतूल 01, विदिशा 13, श्योपुर 04, होशंगाबाद 24, खंडवा 32, रायसेन 07, देवास 19, धार 34, सागर 02, शाजापुर 05, मंदसौर 08, रतलाम 09, टीमकगढ़ 01, अलीराजपुर 03, आगरमालवा 06, राजगढ़ 01 तथा एक मरीज अन्य राज्य का शामिल है। मध्यप्रदेश में कोरोना से 74 मरीजों की मौत हो चुकी है। मृतकों में इंदौर 52, भोपाल में 06, उज्जैन में 06, खरगौन 03, देवास 05, छिंदवाड़ा 01 और मंदसौर का एक व्यक्ति शामिल है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close