उत्तर प्रदेशखबरे

OBC को SC में शामिल करने पर जवाब दे उपी सरकार – इलाहाबाद हाई कोर्ट

इलाहाबाद , 13 जनवरी : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अखिलेश सरकार से उस बाबत जवाब माँगा हैं जिसमे  ओबीसी जातियों में से एक बड़े समूह को एससी सूची में शामिल किया गया हैं . सरकार से गुरुवार को जवाब मांगा है.

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीबी भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने राज कुमार की जनहित याचिका पर आदेश जारी किया. कुमार ने अपनी याचिका के माध्यम से 22 दिसंबर, 2016 के राज्य मंत्रिमंडल के उस प्रस्ताव को चुनौती दी थी जिसके जरिए ओबीसी सूची से 17 जातियों को हटाकर उन्हें एससी सूची में शामिल किया गया था.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में उस दिन हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी. यह सिफारिश केन्द्र की मंजूरी के बाद प्रभावी होगा. अदालत ने मामले की सुनवायी के लिए अगली तारीख नौ फरवरी तय की है.

Related Articles

Back to top button
Close